प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव में आहर में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंधरवारी गांव के स्व. देवनाथ प्रसाद यादव के पुत्र सुरेश प्रसाद यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुरेश प्रसाद अपने खेत से काम करने के बाद घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में आहर में पैर धोने चले गए। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और आहर में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Post a Comment