आवासीय छात्रावास चिरैला में छात्र-छात्राओं को दिया गया एफएलएन किट व पोशाक

👉

आवासीय छात्रावास चिरैला में छात्र-छात्राओं को दिया गया एफएलएन किट व पोशाक


एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ और प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को दिया एफएलएन किट व पोशाक 



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम, रजौली



प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास चिरैला हरदिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ गुलशन कुमार, सीओ गुफरान मजहरी और विद्यालय के अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक सोमनाथ ने छात्र-छात्राओं को एफएलएन किट व छात्रावास के छात्रों को विद्यालय का पोशाक दिया गया। मंच संचालन पूर्व शिक्षक अनिल कुमार ने की। कार्यक्रम में सर्व प्रथम विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। विद्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया एफएलएन किट एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के बच्चों को पोशाक एवं किट वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक सोमनाथ ने  छात्रावास के कुछ मूल भूत समस्या भी बताए। जिससे बच्चों को हमेशा लगता है की कक्षा आठवीं के बाद हमारी उच्च शिक्षा कहाँ से होगी। प्रधानाध्यापक ने एसडीओ के द्वारा सरकार से माँग किए की इसे आगे अपग्रेड किया जाए। जबकि विद्यालय  कैंपस के अंदर ही मॉडर्न विद्यालय भी सरकार के द्वारा बनाया गया है जो 10 वर्षों से उद्घाटन के इंतजार में जर्जर होता जा रहा है।छात्रावास में रह रहे छात्रों के किचन, शौचालय व छात्रावास को एसडीओ, एसडीपीओ व सीओ ने घुम-घूम कर चारों तरफ बच्चों की रहन-सहन, भोजन आदि से अवगत हुए।

कार्यक्रम में छात्रावास प्रबंधक ओम प्रकाश आर्य, शिक्षक अमृत रंजन, राजन कुमार, सुनील कुमार, राजीव रंजन, उपेंद्र कुमार, शक्लदेव कुमार, अर्चना कुमारी, आशा कुमारी, मालती कुमारी, सकुंतला कुमारी, नीलम कुमारी, रात्री प्रहरी रविंद्र कुमार व दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post