कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष हो रहीं ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां

👉

कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष हो रहीं ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल : 

ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां अब पुराने परिवेश से निकल कर कम्प्यूटर चलाने में दक्ष हो रही हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्कूलों में कम्प्यूटर चलाने का ज्ञान सीख रही हैं। अपनी बेटियों को कम्प्यूटर चलाते देखकर उनके अभिभावक भी गौरवान्वित हो रहे हैं। प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेय गंगौट के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार बताते हैं कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं रहे, इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के भी सभी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया है, ताकि ग्रामीण परिवेश में पल रही बेटियों को पंख लग सके। कम्प्यूटर शिक्षक चंदन चावला ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर खोलने तथा उसे चलाने की शिक्षा के साथ ही कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान, यूज्ड ऑफ नोटपैड, मेकिंग ऑफ फॉल्डर, एमएस वर्ड तथा पावर प्वाइंट की जानकारी देकर उन्हें कम्प्यूटर चलाने में दक्ष किया जा रहा है। कम्प्यूटर सीख रही छात्रा आरती कुमारी, अमीषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, सोंदना कुमारी, चांदनी कुमारी, ललीता कुमारी आदि ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटर को चला कर वह जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है। सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post