प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: राजद विधायक के तबीयत बिगड़ने के बाद नवादा के सदर अस्पताल पहुंचकर विधायक ने इलाज करवाया है। जहां नवादा से राजद विधायक का तबीयत बिगड़ गया था और विधायक सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंच कर अपनी हड्डी की दर्द के बारे में डॉक्टर को जानकारी दी और फिर डॉक्टर के द्वारा विधायक का ब्लड प्रेशर भी जांच किया गया है। विधायक का एक-रे भी करवाया गया है। बताया जाता है कि विधायक को हड्डी में काफी दर्द था और दर्द के कारण विधायक काफी परेशान थे इसके बाद वह सीधा सरकारी अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाए हैं. विधायक को सरकारी अस्पताल में इलाज करवाते देखकर लोग भी दंग हो गए हैं। लोग यह सच में पड़ गए की इतने बड़े पद पर होकर भी विधायक भी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवा रहे हैं। जहां विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में बेहतर डॉक्टर है. बेहतर सुविधा है. लोग यहां आकर इलाज करवा सकते हैं। लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो यहां पर गंदगी काफी देखने को मिला है इसके लिए हमने सख्त आदेश उप अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार को दिये हैं की अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए। ओपीडी वार्ड की व्यवस्था काफी बेहतर देखने को मिला है। इस वार्ड को पहली बार ओपीडी वार्ड बनाया गया है और इस वार्ड में ओपीडी बनने पर हम पहली बार आए हैं फिलहाल अभी व्यवस्था ठीक है।
राजद विधायक विभा देवी की बिगड़ी तबीयत, अचानक पहुंची सदर अस्पताल,
Rahul kumar
0
Post a Comment