डाक चौपाल के माध्यम से मुख्य डाक महाध्यक्ष ने बताया डाकघर की विभिन्न योजनाएं।

👉

डाक चौपाल के माध्यम से मुख्य डाक महाध्यक्ष ने बताया डाकघर की विभिन्न योजनाएं।


-डाक घर के माध्यम से वारिसलीगंज में खुलेगा निर्यात केंद्र।

ग्रामीण उत्पादों को बिक्री के लिए डाकघर भेजेगी विदेश।


प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:

वारिसलीगंज के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न उत्पादों को डाक घर के माध्यम  लोग विदेशों में निर्यात कर सकेंगे। वारिसलीगंज में डाकघर के माध्यम से खुलेगा निर्यात केंद्र। उक्त बातों की घोषणा गुरुवार को वारिसलीगंज बायपास रोड स्थित बाबा मैरेज हाल में डाक विभाग द्वारा आयोजित डाक चौपाल को सम्बोधित करते हुए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि गांव के लोग डाक विभाग के माध्यम से निर्यातक बन सकेंगे। उनके द्वारा उत्पादित पापड़, अचार, तिसौरी, चरौरी, गया कि गोबर से उपला, सत्तू, मौसमी चूड़ा समेत अन्य कई प्रकार के उत्पादों को विदेशी बाजार में बिक्री कर मोटी आय प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इम्पोर्ट रजिस्ट्रेशन डाक घर उपलब्ध करवाएगी। छुपल में उपस्थित लोगो से शीघ्र लाइसेंस प्राप्त करने की अपील किया। इस बाबत डाकघर के द्वारा चौपाल स्थल के पास डाक घर द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाया गया था। जिसमें गंगाजल की बिक्री, सुकन्या समृद्धि खाता, स्माल सेविंग्स बैंक अकाउंट सर्विस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आधार सेवा, पासपोर्ट सेवा तथा डाकघर निर्यात केंद्र का स्टाल लगाया गया था। 

बताया गया कि डाल घर एक ऐसी संस्थान है जिसका कार्य का काफी विस्तार हुआ है। जरूरत है लोगो को जागरूक होकर इसका समुचित लाभ लेने की। इस दौरान चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहार ने लोगो खासकर गांव देहातो में शिविर लगा कर बच्चों का आधार बनवाने, आयुष्मान कार्ड, पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इसके लिए डाकघर किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्य नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि जिले अधिकांश पंचायतो में डाकघर खोला जा चुका है। जहां गांव देहातो की महिलाएं अपनी छोटी छोटी बचत को जमाकर समृद्धि प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग से जुड़े कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख रवि देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, विवेकानंद के प्राचार्य परमानंद, संत जान्स के निदेशक बिपिन कुमार, नवादा के डाक अधीक्षक प्रमोद कुमार समेत मुखिया राज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह समेत अन्य प्रमुख लोगो के अलावे वारिसलीगंज, काशीचक तथा पकरीबरावां समेत नालंदा के कतरीसराय प्रखंड के डाकघर से जुड़े कर्मी उपस्थित होकर अपने अधिकारी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रवण वर्णवाल के द्वारा किया गया। बाद डाक घर परिसर पहुंचकर डाक महाध्यक्ष ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post