प्रतिनिधि विश्वास के नाम
पकरीबरावां :
धमौल थाना क्षेत्र के रेवार मोड़ के पास शुक्रवार को एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में बस पर सवार लगभग एक दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे बच्चों के अभिभावकों ने अपने स्तर से निजी क्लीनिकों में बच्चों का इलाज करवाया। बताया जाता है कि बस चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना घटी। बस चालक रोज की तरह बच्चों को लाने कैथा होते हुए रेवार गया था। रेवार से बच्चों को लेकर निकल रहा था। इस दौरान रेवार मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। रेवार गांव के टुनटुन साव की पुत्री छठी कक्षा की छात्रा ज्योति कुमारी का सिर फूट गया, जिसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं, कैथा के कई बच्चों को चोटें आई है। दुर्घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच आक्रोशित लोगों ने चालक एवं उप चालक की पिटाई कर दी। साथ ही चालक धमौल बाजार निवासी मो. अलाउद्दीन उर्फ महतो के पुत्र जानम मलिक को पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment