एक देसी कट्टा, दो पिस्टल, दो मैगजीन, सात कारतूस किए गए बरामद
लूटी गई बाइक के साथ घटना में प्रयक्त तीन बाइक भी हुए बरामद
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नवादा पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के दरोगा बिगहा का मैहर कुमार सिंह, पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार संगत का लक्ष्मण पासवान, नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना का गढ़पर निवासी गोल्डी सिंह, बेगूसराय जिले के सांभो सरलाही थाना क्षेत्र के सांभो सरलाही का विकास कुमार, नालंदा जिले के सिलाव थाना के पाकी गांव निवासी चुन्नू सिंह और पटना जिले के छट्टूचक का नितिंद्र कुमार शामिल है। अपराधियों से एक देसी कट्टा, मैगजीन लगा हुआ सेमी ऑटोमेटिक दो पिस्टल, दो मैगजीन, सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा लूटी गई बाइक के साथ घटना में प्रयक्त तीन बाइक भी बरामद हुए। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अम्बरीष राहुल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गया से नवादा आ रहे एक युवक से 27 जुलाई को बाइक लूट की घटना हुई थी। हिसुआ के गुरुचक रेलवे गुमटी के पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था।
गया में डकैती की थी योजना
एसपी ने बताया कि अपराधी गया जिले में एक डकैती को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। वापस लौटने के क्रम में युवक को अकेला पाकर उसकी बाइक लूट ली। घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपराधियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में नौ अपराधी शामिल थे। अन्य तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post a Comment