-टूर प्रोग्राम व आधार सीडिंग में कमी पाए जाने पर हुई कार्रवाई
प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा:डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने खाद्यान वितरण, निरीक्षण, नए राषन कार्ड का निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकान, न्यायालयवाद आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक किये। ईश्रम पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड का निबंधन बनाने का निर्देश दिया गया। ईकेवाईसी एवं आधार सिडिंग करने का डीएम द्वारा निर्देश दिया गया।
डीएम ने आधार सिडिंग के लिए एमओ और डीलर को निर्देश दिये एवं कहा कि लोगों के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा ईकेवाईसी एवं आधार सिडिंग करायें। उन्होंने सभी एमओ को निर्देश दिया कि सोमवार और मंगलवार को अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर लोगों का राशन कार्ड संबंधित समस्या का निवारण करेंगे। कार्डधारी बच्चों का आधार सिडिंग कराने का निर्देश दिया गया। गोदाम में समय-समय पर सभी दुकानदारों को रोस्टर के अनुसार 15 अगस्त 2024 तक खाद्यान आपूर्ति करने का निर्देश डीएम एसएफसी को दिया गया। रोह, मेसकौर, नरहट एवं काशीचक का खाद्यान वितरण सबसे कम पाया गया, जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित एमओ को खाद्यान विरण शत्-प्रतिशत करने का निर्देश दिये। रोह में टीपीडीएस का गोदाम नहीं रहने पर डीएम एसएफसी को निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी से सम्पर्क कर जमीन को चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला में खाद्यान भंडारण के लिए 10 हजार एमटी सुरक्षित रखने के लिए गोदाम हेतु अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को जमीन चिन्हित कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। रद्द एवं मृत दुकानों की अद्यतन तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि नई अनुज्ञप्ति जल्द से जल्द निकाला जा सके।
डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी एमओ अपना टूर प्रोग्राम बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करें एवं टूर प्रोग्राम के अनुसार ही कार्य का निरीक्षण करेंगे। सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा एवं रजौली के द्वारा टूर प्रोग्राम, ईकेवाईसी और आधार सिडिंग में कमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर डीएम द्वारा नारजगी व्यक्त की गयी। आयुष्मान कार्ड निर्माण के संबध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत में कार्यपालक सहायकों का मुख्यालय में शत्-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यपालक सहायकों की उपस्थिति प्रतिदिन गुगल सीट पर करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। काशीचक प्रखंड में 99.34 प्रतिशत ईकेवासी एवं आधार सिडिंग की उपलब्धता पायी गयी जिसपर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अच्छे कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करें।
बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, सुनील कुमार सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नवीण कुमार पाण्डेय जिला पंचायती राज पदाधिकारी, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, बालमुकुन्द कुमार प्रधान लिपिक के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं डीएमएसएफसी उपस्थित थे।
Post a Comment