15 अगस्त को क्या नया करेगा इसरो.......खबर में जान ले

👉

15 अगस्त को क्या नया करेगा इसरो.......खबर में जान ले



नई दिल्ली:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 15 अगस्त के दिन अपना नया सैटेलाइट लांच करेगा। सुबह 9:17 बजे श्रीहरिकोटा से एसएसएलवी-डी3 रॉकेट ईओएस-8 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लेकर जाएगा। यह एसएसएलवी रॉकेट की तीसरी और अंतिम उड़ान होगी। इसरो ने इसकी जानकारी दी है। इसरो ने बताया कि ईओएस-8 मिशन के द्वारा छोटे आकार के सैटेलाइट (माइक्रोसैटेलाइट) बनाना, नए उपकरणों का परीक्षण करना और भविष्य के सैटेलाइट के लिए नई तकनीकों को आजमाना है। 

ईओएस-8 सैटेलाइट से जुड़ी खास बातें

1. ईओएस-8 सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा (लिओ) में 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाएगा। इसका झुकाव 37.4 डिग्री होगा और यह एक साल तक काम करेगा।

2. सैटेलाइट का वजन 175.5 किलोग्राम है और यह लगभग 420 वाट बिजली पैदा करता है।

3. सैटेलाइट में लगे ईओआईआर कैमरा दिन और रात दोनों समय तस्वीरें लेगा। इन तस्वीरों का इस्तेमाल आपदा प्रबंधन, पर्यावरण निगरानी, आग का पता लगाने और ज्वालामुखी गतिविधि देखने में किया जाएगा।

4. ईओएस-8 सैटेलाइट में एक खास किस्म का एवियोनिक्स सिस्टम लगा है जिसे सीबीएसपी पैकेज कहते हैं। यह एक ही यूनिट में कई काम कर सकता है। इस सिस्टम में 400 जीबी डेटा स्टोर करने की क्षमता है।

5. ईओएस-8 सैटेलाइट में डेटा ट्रांसमिशन के लिए एक्स-बैंड तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। यह सैटेलाइट बैटरी मैनेजमेंट के लिए एक नई तकनीक का उपयोग करता है जिसे एसएसटीआर कहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post