भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और रोड़ेबाजी

👉

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और रोड़ेबाजी



दोनों पक्षों से दर्जन भर लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा भी किया बरामद 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ : 

मंगलवार को हिसुआ के लटावर गांव के टोला चंद्रशेखर नगर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई। इसकी सूचना मिलने पर हिसुआ पुलिस वहां पहुंची और लोगों को शांत कराया। इस दौरान चार खोखे भी बरामद किए गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि पर कब्जा करने को लेकर मामला उलझा। दोनों पक्ष के 12 लोगों को पकड़ा गया है, जिसमें एक विधि विरूद्ध बालक भी शामिल है। 

 जानकारी के अनुसार नदी किनारे की सरकारी भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में उलझ गये। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट, रोड़ेबाजी और गोलीबारी की घटना हुई। कई राउंड गोली चलने की बातें बतायी जा रही है। सूचना पर सदर डीएसपी-02 सुनील कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई रवि प्रकाश, धनवीर कुमार सहित पुलिस टीम स्थल पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों से एक दर्जन लोगों को पकड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की गहन छानबीन में पुलिस जुट गयी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के बुलाकी गांव निवासी इंद्रदेव राजवंशी का बेटा कुंदन कुमार, रामदेव राजवंशी का बेटा उपेंद्र कुमार, लटावर गांव निवासी विनोद राजवंशी का बेटा राजेश राजवंशी, वंशी राजवंशी का बेटा मुसाफिर राजवंशी, लक्ष्मण राजवंशी का बेटा छोटे राजवंशी, प्रेमन मांझी का बेटा कारू मांझी, सियाशरण मांझी का बेटा शंकर कुमार, मुन्ना मांझी का बेटा मिथिलेश मांझी, गोरेलाल मांझी का बेटा अमित मांझी, सूरज मांझी का बेटा लखन मांझी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावे एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया, जिसे किशोर न्याय परिषद में भेजा गया। जबकि गिरफ्तार 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post