तीन साल की मासूम से दुष्कर्म, जांच शुरू

👉

तीन साल की मासूम से दुष्कर्म, जांच शुरू



नारदीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है घटना

नदी किनारे अचेत अवस्था में मिली बच्ची

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़ित बच्ची के परिजनों के अनुसार, वह मंगलवार की रात घर में परिवार के साथ सो रही थी। देर रात परिजनों की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर से गायब थी। उसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच ग्रामीणों ने बुधवार की अहले सुबह बच्ची को नदी किनारे अचेत अवस्था में देखा। बच्ची के मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे पुलिस की अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में दाखिल कर चिकित्सीय जांच कराया गया। बच्ची के प्राइवेट अंग से खून निकल रहा था। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, एएसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। सदर एसडीपीओ टू सुनील कुमार, ट्रैफिक एसडीपीओ इमरान परबेज व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और गहन छानबीन शुरू की। एसडीपीओ टू ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच

दुष्कर्म की घटना की जांच में फोरेंसिक टीम जुट गई है। सदर अस्पताल पहुंच कर जरुरी साक्ष्य जुटाया। साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया। 


दोषियों को मिले कड़ी सजा 

इधर, हम पार्टी से जिला अध्यक्ष अशोक मांझी ने कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post