जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का दिया निर्देश
स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी अधिकारियों से ली जानकारी
मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
एमएलसी अशोक यादव, नवादा विधायक विभा देवी व रजौली विधायक प्रकाशवीर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड एवं सीटी स्कैन सेंटर का जायजा लिया और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मरीज से पूछताछ की। उसके बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में विधायक विभा देवी ने सदर अस्पताल में जल जमाव को देखकर अस्पताल के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। एमएलसी अशोक यादव ने कहा कि सदर अस्पताल में जलजमाव की खबरें लगातार प्रकाशित हो रही है। जिसको देखते हुए हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए संप हाउस का निर्माण होना जरूरी है। जिसको लेकर विभाग को लिखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एमएलसी फंड से सदर अस्पताल परिसर में एक वेटिंग एरिया बनाया जाना है, लेकिन जगह चिन्हित नहीं होने के कारण भवन निर्माण में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में पता चला कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं रहने के कारण लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण मरीजों को बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड करना पड़ता है। मेरा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द यहां रेडियोलॉजिस्ट लाया जाए। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाधीक्षक डॉक्टर एसडी अरैयर, मैनेजर आदित्य कुमार, डीपीएम अमित कुमार आदि उपस्थित थे
Post a Comment