नवादा शहर को जाम से मुक्त करने की कवायद

👉

नवादा शहर को जाम से मुक्त करने की कवायद



केंद्रीय सड़क मंत्री से मिले सांसद विवेक ठाकुर

नहर के पास से बाइपास सड़क बनाने की मांग

मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा को जाम से मुक्ति के लिए बख्तियारपुर-रजौली एनएच- 20 पथ पर नहर के पास से कादिरगंज सन्निकट एसएच- 08 तक एक बाईपास सड़क के निर्माण का आग्रह किया। सद ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री से विकसित नवादा के परिपेक्ष्य में संसदीय क्षेत्र के कई अन्य सड़क संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। साथ ही उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी। 

सांसद ने मंत्री को बताया कि नवादा जिला अन्तर्गत हिसुआ-नवादा-पकरीबरावां-जमुई (एसएच-08) पथ गुजरती है। यह पथ नवादा शहर के सघन बसावट एवं जिला मुख्यालय होकर गुजरती है। जिला मुख्यालय स्थित नवादा मुख्य बाजार में प्रजातंत्र चौक के पास उक्त एसएच-08 एवं नवादा बाजार भाग पथ का स्टेशन एवं आगे कादिरगंज सघन बाजार होने के कारण प्रायः काफी जाम की स्थिति बनी रहती है। उक्त नवादा-जमुई (एसएच-08) पथ पर नवादा बाईपास (एनएच- 20 सन्निकट नहर पर से कादिरगंज एसएच- 08 सन्निकट तक) के निर्माण होने से नवादा मुख्य बाजार एवं कादीरगंज बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति पायी जा सकती है। साथ ही इस बाईपास के निर्माण से पटना, बिहारशरीफ, राजगीर एवं पावापुरी से आने-जाने वाले वाहनों को सिकन्दरा, जमुई, देवघर आने-जाने हेतु नवादा बाजार में आने की आवश्यकता नहीं होगी। विषय को गंभीरता से सुनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित पदाधिकारी को बाईपास निर्माण को लेकर निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post