तीन बायोमीट्रिक में दो खराब, स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर आफत

👉

तीन बायोमीट्रिक में दो खराब, स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर आफत



सिर्फ सर्जिकल वार्ड में ही बायोमीट्रिक पर हाजिरी बना रहे कर्मी

सिविल सर्जन के फरमान से चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी परेशान

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नवादा जिले के स्वास्थ्य महकमे में बायोमीट्रिक से उपस्थिति बनाने के फरमान के बाद सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी परेशान हैं। अस्पताल परिसर में तीन बायोमीट्रिक मशीन पूर्व से लगे हुए थे। जिसमें दो खराब पड़े हुए हैं। सिर्फ सर्जिकल वार्ड में ही बायोमीट्रिक काम कर रहा है। जबकि इमरजेंसी वार्ड में मशीन खराब पड़ा है। ऐसे में इमरजेंसी वार्ड में बायोमीट्रिक से हाजिरी बनाने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी परेशान दिख रहे हैं। उनके वेतन पर आफत आ गई है। दरअसल सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का हवाला देते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बायोमीट्रिक से उपस्थिति बनाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विभिन्न संस्थानों में विभाग के निर्देश का अनुपालन नहीं होना खेदजनक है। इसलिए जुलाई माह से बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा। 


सदर अस्पताल में चिकित्सक समेत 100 कर्मी हैं कार्यरत

मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल नवादा में 33 चिकित्सक, 72 जीएनएम, 16 एएनएम समेत अन्य पदों पर कर्मी कार्यरत हैं। तीन मशीन में दो के खराब रहने के कारण कई चिकित्सक व कर्मी बायोमीट्रिक से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। बायोमीट्रिक से उपस्थिति नहीं बना पाने वाले चिकित्सक व कर्मी परेशान हैं। उनका कहना है कि जब बायोमीट्रिक ही खराब है तो हाजिरी कैसे बनेगी। 


बगैर व्यवस्था दिए फरमान जारी करना दुखद

कई कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि सिविल सर्जन ने पदभार ग्रहण करने के बाद सदर अस्पताल का भी जायजा नहीं लिया। उन्होंने व्यवस्था की पड़ताल तक नहीं किया और फरमान जारी कर दिया, जो दुखद है। इधर, अस्पताल प्रबंधक कुमार आदित्य ने कहा कि बायोमीट्रिक खराब रहने के बाबत सिविल सर्जन को अवगत करा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post