भटबीघा में पेयजल संकट: लोगों का जीवन हुआ मुश्किल

👉

भटबीघा में पेयजल संकट: लोगों का जीवन हुआ मुश्किल

प्रतिनिधि विश्वास के नाम नालंदा:



बिहार शरीफ के दक्षिण पूर्वी छोर पर बसे वार्ड नं.50 और 51 के भटबीघा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। बारिश के बाद तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने मोहल्लेवासियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। 


मोहल्लेवासी राजकुमारी देवी,वासुदेव यादव एवं अन्य लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले बारिश के दौरान हुए वज्रपात के कारण मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके चलते पूरे मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली गुल होने से समरसेबल पंप नहीं चल पा रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


इस समस्या से निपटने के लिए मोहल्लेवासियों ने मिलकर चंदा इकट्ठा कर जनरेटर का इंतजाम किया है। जनरेटर के सहारे समरसेबल चलाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। 

मोहल्ले में करीब 50-55 घर हैं जिनमें 300-350 लोग रहते हैं। बिजली नहीं रहने से इन लोगों को कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के कारण लोगों को रात में भी सोना मुश्किल हो रहा है। 


मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।


बिहारशरीफ ग्रामीण विद्युत डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रूपक कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले दूसरा ट्रांसफर लगाया गया था। परंतु, उसमें भी तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। आज ट्रांसफॉर्मर लगाकर प्रभावित एरिया में बिजली बाहल कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post