प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के हरला गांव के समीप तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक मासूम बच्ची की पहचान हरला गांव निवासी कृष्ण मिस्त्री की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ दुकान से सामान लेकर अपने घर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार ऑटो मासूम बच्ची को धक्का मार कर फरार हो गया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Post a Comment