सांप काटने से युवक की मौत

👉

सांप काटने से युवक की मौत



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में सांप डंसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बेनीपुर गांव निवासी महेंद्र चौरसिया के पुत्र देवनारायण चौरसिया के रूप में की गई है। थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि युवक शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी युवक के पैर में जहरीले सांप ने डंस लिया। जिससे युवक की मौत हो गई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। गौरतलब है कि इन दिनों जिले में सांप डंसने की घटनाओं में वृद्धि हो गई है। सांप डंसने के बाद लोग अपना इलाज कराने अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि बारिश शुरू होने के बाद सांप इधर-उधर घूमने लगे हैं। इस घटना में वृद्धि होने से लोग सहम उठे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post