प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के ओरैना गांव में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय राम लखन प्रसाद यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बारिश के बाद राम लखन प्रसाद यादव खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। तभी वे हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में किसान को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने कहा कि बेहतर बारिश होने के कारण खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे। और इसी दौरान यह घटना घटी है। मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रोकर हाल बेहाल हो रहा था। लोगों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है।
Post a Comment