वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव के रहने वाले थे मृतक
नदी पार कर जा रहे थे टीका बिगहा गांव, नदी में तैरता मिला शव
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
बेटी से मिलने जा रहे उसके ससुराल जा रहे बुजुर्ग पिता की सकरी नदी में डूबने से मौत हो गई है। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मसूदा गांव के रहने वाले जगदीश यादव के रूप में की गई है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मुर्गियाचक के पास नदी में एक शव है। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद की। इसके बाद मृतक की पहचान की गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक जगदीश यादव अपनी बेटी से मिलने के लिए टिका बीघा गांव जा रहे थे। कहा जा रहा है कि सकरी नदी में पानी होने के बावजूद वे नदी पार करने लगे और डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वारसलीगंज थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बेटी ने पिता को मिलने बुलाया था घर
मृतक के परिजन गिरधारी यादव ने कहा कि बेटी से मिलने के लिए घर से निकले थे। लेकिन बेटी से मुलाकात भी नहीं हुई और नदी में डूबने से मौत हो गई है। जैसे ही घटना की जानकारी बेटी को मिली, उसका भी रो रोकर काफी बुरा हाल है। बेटी ने पिता को मिलने बुलाया था।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों में कोहराम मच गया है। रोते हुए परिवार के सदस्य बेसुध हो जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भी मातम पसर गया।
Post a Comment