प्रेमिका के चक्कर में जमकर हुई मारपीट चार बुरी तरह जख्मी

👉

प्रेमिका के चक्कर में जमकर हुई मारपीट चार बुरी तरह जख्मी




दोस्त का मोबाइल छीनकर अपने प्रेमिका को थमाया इसी के चक्कर में घर वाले की हुई जमकर धुनाई


प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: रोह थाना क्षेत्र  के मल्लेपुर गांव का है। जहां मारपीट में चार लोग जख्मी हुए हैं। सभी जख्मी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जख्मी की पहचान मेघु मांझी का पुत्र पुदीना मांझी, रंजीत मांझी, रामदलम मांझी और बहू पिंकी देवी के रूप में किया गया है। लक्ष्मीनिया देवी ने कहा कि मेरे परिवार की चार लोगों के साथ मारपीट की गई है। गांव के ही रोशन कुमार एक लड़का है, जो मेरे देवर का दोस्त है। वह फोन पर बात करने के लिए मोबाइल मांगा था तो मेरा देवर ने उसे मोबाइल दे दिया था और रोशन के द्वारा गांव की ही एक लड़की को मोबाइल फोन देकर बात करने के लिए कहा था। इसी दौरान लड़की के भाई ने मोबाइल लड़की के पास देख लिया और लड़की से मोबाइल छीन लिया और फिर मेरे घर पर आकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। लड़की का भाई ने आरोप लगाया है कि तुम्हारा देवर ही लड़की से बातचीत करता हैं और इसी आरोप पर विवाद हो गया जहां मारपीट में जमकर खूनी संघर्ष हो गई है।


 लड़की के चक्कर में दोस्त को दिया धोखा, मोबाइल के चक्कर में खूनी संघर्ष

मोबाइल के चक्कर में जमकर खूनी संघर्ष हुई है। जहां दोस्त रोशन ने लड़की की चक्कर में अपने ही दोस्त को धोखा देकर लड़की को मोबाइल दे दिया था और मोबाइल की विवाद में खूनी संघर्ष हो गई है। जिसमें चार लोगों की हालत काफी गंभीर है। वही मारपीट की घटना के बाद परिवार के लोगों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post