15 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने दिया धरना
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज :
देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व मजदूर-किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने धरना दिया। इसके पहले पार्टी कार्यकर्ता तुमड़िया बाबा भवन से जुलूस की शक्ल में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते प्रखंड कार्यालय पहुंचे। वक्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया। अनुज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरीय सदस्य अखिलेश कुमार सिंह, अंचल सचिव ललन कुमार, देवनाथ प्रसाद, रामनंदन सिंह, अर्जुन सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की सरकारों का नेतृत्व पूंजीपतियों के हाथों में है।
पूंजीपति लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन अपने अनुरूप करवा रही है। खासकर केंद्रीय सरकार का नेतृत्व किसान मजदूर जन विरोधी पार्टियों के हाथ में है। वारिसलीगंज चीनी मिल की जमीन पर सीमेंट फैक्ट्री लगाने का जोरदार तरीके से विरोध करते हुए कहा कि सीमेंट फैक्ट्री वापस नहीं लेने पर आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने मंहगाई पर रोक लगाने, वृद्धा पेंशन की राशि पांच हजार करने, शिक्षित और अशिक्षित नौजवानों का पलायन रोक कर रोजगार देने, दलित गांव में बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने, मनरेगा में 200 दिन काम देने तथा 600 रुपए मजदूरी प्रतिदिन करने की मांग की।
Post a Comment