प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ककोलत आगमन को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा को लेकर बुधवार को गोविंदपुर, थाली थाना की पुलिस के द्वारा जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया। गोविंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा निर्देश पर हरनारायनपुर एवं बाराटांड जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया। अभियान में एसआई रामचंद्र सिंह, एएसआई सुधीर कुमार तिवारी, रूपेश पासवान, आजाद सिंह, रामबली सिंह सहित एसएसबी के जवान शामिल थे। वहीं नक्सल थाना थाली के थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि ककोलत क्षेत्र के घने जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें एसआई ललन कुमार सहित बीएमपी के कई जवान शामिल हुए।
Post a Comment