सिमरकोल में नाली नहीं होने से सड़कों पर बह रहा घरों का गंदा पानी

👉

सिमरकोल में नाली नहीं होने से सड़कों पर बह रहा घरों का गंदा पानी





बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें 



पंचायत के मुखिया बोले-15वें वित्त की राशि से नाली निर्माण की जगह डीपीआरओ ने दिया सोलर लाइट लगाने का आदेश 



सोलर लाइट लगाने के बाद फंड में रुपए रहने पर ही होगा नाली निर्माण 




रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


रजौली पश्चिमी पंचायत के सिमरकोल में नाली नहीं रहने के कारण लोगों के घरों का गंदा पानी खुलेआम सड़कों पर बह रहा है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को सड़क पर चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विगत 2-3 दिनों से हो रही बारिश ने भी उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। बारिश में संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। सिमरकोल गांव के ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से नाली का निर्माण कराने की मांग की है।

सिमरकोल निवासी कुंदन दीप, बिरजू पंडित, मल्लू राजवंशी, रतन राजवंशी, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद राजवंशी, राजू यादव आदि ने बताया कि कुछ दूर तक नाली बनी थी। लेकिन सड़क के किनारे लोगों के द्वारा जैसे-तैसे मकान बनाए जाने के बाद पूर्व से बनी नाली बीच-बीच में टूट गई। वहीं सड़क बनने के कारण बची-खुची नाली भी कई जगहों पर भर गई। जिसकी वजह से कुछ लोग जान-बूझकर घर का गंदा पानी सीधे रोड पर बहा रहे हैं। वही कुछ लोग अपना घर बनाने के लिए गिट्टी, बालू मिट्टी रोड पे गिरा रखे है। जिससे भी आने-जाने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिमरकोल गांव की इस समस्या से वार्ड के वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच किसी को भी कोई मतलब नहीं है।

इस संदर्भ में जब रजौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सिमरकोल गांव में पूर्व से नाली बनी थी। लेकिन नाली कई जगहों पर टूट गई है। जिसकी वजह से सिमरकोल का यह हाल बना है। इस समय पंचायत में नाली निर्माण के लिए रुपए उपलब्ध नहीं है। 15वीं वित्त की राशि से नाली निर्माण की जगह डीपीआरओ ने सोलर लाइट लगाने के लिए राशि को रिजर्व रखने का आदेश दिया है। जिसके कारण वह चाह कर कर भी नाली का निर्माण नहीं करा सकते हैं। हालांकि नाली निर्माण के लिए पंचायत के द्वारा योजनाएं भी पारित की गई है। सोलर लाइट लगाने के बाद पंचायत में 15वीं वित्त योजना के रुपए उपलब्ध रहने पर नाली का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज में मुखिया के अलावा पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य भी आपसी सहमति के आधार पर नाली का निर्माण करा सकते हैं। लेकिन मुखिया के अलावा कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। वहीं सांसद व विधायक मद से भी नाली का निर्माण कराया जा सकता है। वहीं सांसद व विधायक मद से भी नाली का निर्माण कराया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post