नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव के पास गुरुवार की शाम बदमाशों ने आभूषण दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। जख्मी की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा निवासी 35 वर्षीय राजीव वर्मा के रूप में की गयी है।
उनके बड़े भाई राजेश वर्मा ने बताया कि राजीव बाघाटिलहा गांव में राजनंदनी ज्वेलर्स के नाम से जेवर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार की शाम दुकान बंद करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी कोरारी गांव के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ लाया गया। हालांकि, गोली मारने का कारण पता नहीं चला है। कुछ लोग लूटपाट के दौरान गोली मारने का अंदेशा जता रहे हैं।
Post a Comment