जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

👉

जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन


प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आष्वासन दिये। 

  जनता दरबार में थाना-अकबरपुर, ग्राम-पिरौटा के रामावतार सिंह, थाना-अकबरपुर, ग्राम-बड़का खेरा के अरविन्द कुमार, थाना-मुफस्सिल, पंचायत-भदोखरा, वार्ड नं0-16, टोला-कृष्णा नगर, नदी पर, ग्राम देदौर के व्यास मुंशी एवं ग्रामीण जनता द्वारा नल-जल से संबंधित, थाना-नवादा सदर, ग्राम एवं पो0-गोनावां के बाबुलाल सिंह, थाना-रजौली, साकिन-अंधरवारी के उगन्ती देवी द्वारा अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समपिर्त किया गया। उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिये। 

जनता दरबार में गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  राजकुमार सिंहा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post