प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित विदाई समारोह में एसपी कार्तिकेय के शर्मा को अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर सम्मानपूर्वक विदाई दिया और उनके दो महीने के कार्यकाल को अधिकारियों ने सराहा है। विदाई समारोह के मौके पर जिले के सभी थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मी और मौके पर नवादा डीएसपी अनुज कुमार, पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी, साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी कार्तिकेय शर्मा की निर्वाचन आयोग के द्वारा नवादा में एसपी बन कर भेजा गया था। नवादा के पड़ोसी जिले शेखपुरा में पहले वह एसपी रह चुके थे। इसके वजह से नवादा के लोग उनके काम करने के तरीके से वाकिफ थे। और उनके आने के बाद लोग जिले में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित होने की उम्मीद लगाए बैठे थे, अभी तो चुनाव खत्म ही हुआ था। धीरे-धीरे वह अपने रफ्तार पकड़ रहे थे। लेकिन इसी बीच उनका ट्रांसफर हो गया जिससे जिले के आम और खास लोगों में भी काफी मायूसी है।
Post a Comment