महसई मोहल्ला के तीन घरों में बिक रही थी शराब, पुलिस ने की छापेमारी

👉

महसई मोहल्ला के तीन घरों में बिक रही थी शराब, पुलिस ने की छापेमारी





22 लीटर शराब जप्त, एक महिला शराब धंधेबाज एवं 4 पियक्कड़ गिरफ्तार




रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम


थाना क्षेत्र के महसई मोहल्ला में गुरुवार की रात्रि एएसआई माखन मालाकार ने दो गोतिया के घरों में छापेमारी की। इस दौरान कुल 22 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला शराब धंधेबाज एवं चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। जबकि दो शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने हेतु पुलिस बलों के सहयोग से थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों के अलावे जंगली क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। बीती गुरुवार की रात्रि लगभग 8 बजे महसई मोहल्ले के दो-तीन घरों में शराब बेचने एवं पिलाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर गश्त में रहे एएसआई माखन मालाकार को पुरुष एवं महिला बल के साथ महसई मोहल्ला भेजा गया। इस दौरान महसई मोहल्ला निवासी सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति देवी, फेकु चौधरी की पत्नी सुमन देवी एवं सुधो चौधरी के पुत्र गोरेलाल चौधरी के घर से कुछ लोग निकलकर भागने लगे। जिसे पुलिस बलों के सहयोग से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए लोगों के शराब पीये होने की आशंका हुई। जिसकी जांच ब्रेथ एनलाइजर मशीन से किये जाने पर सभी चार लोगों के शराब पीये होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार शराबियों में महसई मोहल्ला निवासी स्व जागो राजवंशी के पुत्र कृष्णा राजवंशी, अली हसन के पुत्र मो रियाज, स्व आसीन के पुत्र मो नौशाद आलम एवं प्रयाग यादव के पुत्र अर्जुन यादव शामिल हैं। वहीं महिला शराब धंधेबाज सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति देवी के घर से 4 लीटर एवं सुमन देवी के घर से 8 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया गया। साथ ही गोरेलाल चौधरी के घर से 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त लोगों के घरों से कुल 60 लीटर तैयार जावा महुआ शराब को नाली में बहाकर विनष्ट किया गया। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त शराब धंधेबाजों में प्रीति देवी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सुमन देवी एवं गोरेलाल चौधरी भागने में सफल रहे। जप्त शराब एवं गिरफ्तार महिला शराब धंधेबाज व पियक्कड़ों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शुक्रवार को सभी गिरफ्तार लोगों को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं भागने वाले शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post