माखर मुखिया के सौजन से बैंक ग्राहकों के लिए दिया गया कुलर

👉

माखर मुखिया के सौजन से बैंक ग्राहकों के लिए दिया गया कुलर




प्रतिनिधि विश्वास के नाम अकबरपुर:

इस बार गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है और

तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। जिससे आमजन गर्मी से बेहाल हो रहा है। इसी को देखते हुए माखर पंचायत के मुखिया  शीला देवी 

 व प्रतिनिधि संजय कुमार यादव ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक माखर में आने वाले ग्राहकों के लिए भीषण गर्मी का से निजात दिलाने के लिए अपने सौजन से कूलर की व्यवस्था की गई है । ताकि बैंक में आने वाले ग्राहकों को गर्मी से निजात मिल सके। इन दिनो सुबह से ही भीषण गर्मी लोगों की हालत बिगाड़ रही है। तेज रफ्तार से चलने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं, जिससे दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। लोग सड़कों पर कम नजर आए। यही नहीं बाजारों में भी कम चहल-पहल रहती है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नजर आए।  अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप होने की वजह से दोपहर में लोग बाहर निकलने से बचते नजर आते है, लेकिन लोग जरूरी कामों के लिए बैंक आना जरूरी होता है लेकिन यहां आए हुए बैंक उपभोक्ताओं को गर्मी के चलते काफी परेशानी होती है इसी  को देखते हुए माखर पंचायत के मुखिया श्रीमती शीला देवी व उनके पति संजय कुमार यादव ने बैंक ग्राहकों को राहत देने के लिए अपने स्तर से बैंक परिसर में कुलर की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों की राहत की सांस ले सके ।बैंक में कुलर लग जाने से आए हुए ग्राहकों ने मुखिया को भूरी भूरी प्रशंसा किए और आशीर्वाद भी दिए ।बैंक ग्राहकों ने कहा कि इसी तरह के अगर सभी मुखिया अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों में कुलर की व्यवस्था कर दिया जाए तो बैंक ग्राहकों की काफी परेशानी से निजात मिल सकेगा। बैंक में कुलर दिए जाने से बैंक मैनेजर अभय कुमार भी काफी खुशी देखें और उन्होंने कहा कि हमारे बैंक ग्राहकों की मुखिया की तरफ से सुविधा दी गई है जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post