प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई:
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर अडीडीह गांव के समीप मंगलवार अगले सुबह 3:30 बजे कार दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों पटना के निवासी हैं। तीनों दोस्त पटना में पर्दा का व्यवसाय करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह 3:30 बजे जोरदार आवाज हुई। इसके बाद हम लोग उठे तो देखे की सड़क किनारे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिस पर तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी । इसके बाद चंद्रमंडी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। दो शव को बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीसरे शव को निकालने के लिए जेसीबी का सहयोग लेना पड़ा। जेसीबी से कार का गेट तोड़कर तीसरे शव को निकाला गया तीनो शव को कार से निकाल कर चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां काफी देर तक तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। बाद में मृतकों के मोबाइल से फोन कर मृतकों की पहचान पटना गोरिया टोली के नंदन यादव, पटना जक्कनपुर के अवधेश यादव उर्फ अमन यादव एवं नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के समा गांव निवासी संतोष यादव के रूप में हुई । संतोष लंबे समय से पटना में ही रहकर बिजनेस करता था। तीनों दोस्त आई ट्वेन्टी कार से पूजा करने के लिए देवघर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ईंट के होड़ में टकराकर कई बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार क्षत विक्षत हो गया । कार को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। संभावना है कि चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। बाद में शव की पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। जहां मृतक के परिवार के लोग पहुंचे तब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव स्वजनो को सौंप दिया । तीनों शादीशुदा और बाल बच्चेदार बताए जाते हैं।
Post a Comment