गया में एसएसबी डुमरिया को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली चन्दन को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

👉

गया में एसएसबी डुमरिया को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली चन्दन को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश



विश्वास के नाम


गया में एस०एस०बी०डुमरिया को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसने वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया है। दरअसल आज 29 वीं वाहिनी एस०एस०बी०कैम्प कमांडर डुमरिया को गुप्त सूचना मिला कि थाना डुमरिया नक्सली कांड सं-14/2014,दिनाँक-27/03/2014 ,धारा-147/148/149/435/436/120बी/भा०द०वि०3/4/विस्फोटक पदार्थ एक्ट एवं17 सी०एल०ए०एक्ट में फरार नक्सली चन्दन उर्फ सुरेश उर्फ नन्हू यादव,उम्र-50वर्ष (लगभग)पिता- राम देव यादव ग्राम-मठहां,थाना-डुमरिया जिला-गया अभी अपने घर पर रात्रि में छुप कर रह रहा है।सूचना का सत्यापन करने के बाद ,29 वीं वाहिनी  एस०एस०बी० मुख्यालय गया से प्राप्त दिशा निर्देश पर डुमरिया के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश शंकर सिंह ठाकुर  के नेतृत्व में एक टीम थाना डुमरिया के साथ गठन कर के नक्सली नन्हू यादव उर्फ सुरेश उर्फ चंदन  को ग्राम -मठहा  के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।  गिरफ्तार नक्सली को थाना डुमरिया में अगली कार्रवाई के लिए सौप दिया गया है। जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है की गया जिले की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी। उसकी गिरफ़्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post