विश्वास के नाम
सीतामढ़ी में एक लड़की का बारिश में रिल्स बनाने के दौरान आसमान से बिजली गिरी है जिसका वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक लड़की बारिश में भींगकर छत पर डांस कर रील्स बना रही थी इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और लड़की बाल बाल बच गई लड़की अपने फ्रेंड के साथ छत पर रिल्स रिकॉर्ड करवा रही थी तभी यह हादसा हुआ है यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लड़की का नाम सानिया कुमारी जो मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की पुत्री बताई जा रही है बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत के छत पर गिरी है। बिजली गिरने का पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया है। सीतामढ़ी जिले में आज बुधवार को बारिश हो रही है। इस बारिश में भी युवा और युवती रील बनाने में जुट गए है। संयोग रहा कि सानिया से कुछ दूरी पर ठनका गिरा। अन्यथा अनहोनी हो जाती। ऊपर वाले ने उसे बाल-बाल बचा लिया। अब शायद की वह बरसात में रील बनाने की सोचेंगी भी।
Post a Comment