सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती

👉

सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती


-मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


-बिना परिचय पत्र के मतगणना केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश


विस्वास के नाम।प्रतिनिधि


नवादा जिला में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर हुए मतदान के बाद चार जून को मतगणना की जायेगी।ड्रोन, वीडियो कैमरा, सीसीटीवी आदि से वोटों की गिनती के समय निगरानी की जायेगी। मतगणना को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।काउंटिंग को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जिला समाहरणाल सभागार में संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी।डीएम ने कहा कि मतगणना पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किये गये हैं।निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर भी पूरे समय मॉनीटरिंग करेंगे।

--------------------------------------------

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग


 डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि चार जून की सुबह आठ बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी। इसके आधे घंटे के बाद सुबह 8:30 बजे से इवीएम से मतों की गणना प्रारंभ होगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी। पूरी मुस्तैदी के साथ निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य संपन्न कराया जायेगा। इवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में 24 घंटे अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। स्थल के पास सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से हो रही है। ड्रोन कैमरे से सुबह से मतगणना के अंतिम समय तक निगरानी रखी जायेगी। सबके सामने खोले जायेंगे सभ्रांत रुम:- काउंटिंग के दिन होने वाले नियमों को प्रेस वार्ता में बारीकी से बताया गया। इवीएम स्ट्रांग रूम पर्यवेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। इसकी वीडियोग्राफी होगी। डीएम ने बताया कि मतगणनाकर्मियों को सुबह छह बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जायेगी,उसके पश्चात इवीएम में डाले गये मतों की गणना होगी। इस दौरान स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मजदूरों द्वारा इवीएम को ले जाया जायेगा। मतगणना केंद्र पर विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्ष बनाये गये हैं। 

सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल छह हॉल बने हैं। सभी कमरों में काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाये गये हैं।इसके अलावा आरओ के लिए एक व पोस्टल बैलेट गिनती के लिए एक अलग से टेबल लगाये जायेंगे।

-------------------------------------------

समाचार संकलन के लिए विशेष इंतजाम


मीडिया के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था की गयी है।माइकिंग के जरिये मतगणना का अपडेट भी उपलब्ध कराया जायेगा।एसपी ने बताया कि मतगणना केंद्र के आस पास धारा 144 लागू रहेगी। जिले के सभी थानों में क्यूक रिस्पॉन्स टीम तैनात होगी। इसको लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल जिला को मिल चुका है।

------------------------------------------

विजय जुलूस पर पूर्णतःप्रतिबंध रहेगा


सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखी जायेगी और अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। नहीं निकलेगा विजय जुलूस:- डीएम ने कहा असामाजिक तत्वों पड़ कड़ी निगरानी रहेगी। मतगणना के बाद एहतियातन किसी प्रकार के जुलूस पर पाबंदी रहेगी। जीत दर्ज करने वाले नेता विजयी जुलूस नहीं निकालेंगे।केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल आदि ले जाना मना है।डीएम ने कहा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, जिनका मतगणना क़ो लेकर प्राधिकार पत्र निर्गत किया गया है, उनको मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल और इलेक्टॉनिक सामान ले जाने की अनुमति रहेगी।

--------------------------------------------

तीन स्तरीय घेरे में होगा मतगणना कार्य


डीएम प्रशांत कुमार सीएच एवं एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। एसपी ने कहा कि मतगणना को लेकर काफी संख्या में केंद्रीय बल की तैनाती की गयी है। सुरक्षा के तीन स्तरीय घेरे में मतगणना का कार्य किया जायेगा। ड्रॉप गेट पर ही अवांक्षित लोगों को रोक दिया जायेगा,जिनके पास अधिकृत पास होंगे, उन्हे भी कड़ी जांच के बाद सुबह छह बजे तक प्रवेश दिलाया जायेगा। केएलएस कॉलेज के बाहर पुरी तरह से फोर्स मुस्तैद रहेंगे।

--------------------------------------

तैनात होंगे मतगणना कर्मी


इवीएम से मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा के लिए निर्धारित 14 टेबल पर प्रत्येक टेबल तीन कर्मी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं। पोस्टल बैलेट मतपत्र की मतगणना के लिए कुल 14 टेबल पर 4 कर्मी मतगणना पर्यवेक्षक, 2 मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post