प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: अपने दोस्त की बहन से प्यार करना और उसका आपत्तिजनक फोटो लंबे समय से मोबाइल में रखकर वायरल करने की धमकी देना आखिरकार चकाई बाजार मोती महल में रहने वाले सेवानिवृत्ति शिक्षक कैलाश पासवान के 17 वर्षीय पुत्र छोटू पासवान को महंगा पड़ गया और उसको अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दूसरे दिन ही दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक मृतक की प्रेमिका का पिता है। गिरफ्तार दोनों चकाई में शिक्षक हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना को लेकर मृतक की मां फुलवा देवी ने चकाई बाजार में ही अलग- अलग भाड़े पर रहने वाले कुमार विजय राज उर्फ विजय कुमार तथा उसके पुत्र निशि राज, दरवेश कुमार उर्फ धर्मेश कुमार ग्राम बलहमपुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा, वर्तमान पता जनार्दन यादव के मकान में गिरिडीह रोड चकाई तथा संजय कुमार पिता जनार्दन सिंह ग्राम भोड़हा थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा वर्तमान पता स्टेट बैंक के नीचे सुरो राय के मकान में चकाई सहित अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक छोटू पासवान तीन- चार साल पूर्व से अपने डेरा के बगल में रहने वाले दोस्त निशि राज की बहन से प्यार करता था। उस वक्त मृतक छोटू और उसकी प्रेमिका का पूरा परिवार मोती महल में ही अगल-बगल रहता था। मृतक छोटू और उसकी प्रेमिका एवं निशी राज एक समय तीनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। तभी धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। इसी बीच युवती का कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो छोटू ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जब इस बात की भनक निशि और उसके पिता कुमार विजय राज को हुई तो युवती की शादी कहीं दूसरे जगह कर दी। इसके बावजूद भी छोटू और युवती में बातचीत होती रही। घरवालों द्वारा समझाने के बावजूद भी युवती और छोटू दोनों लगातार फोन से घंटों बात करते थे। इससे नाराज निशि ने एक प्लानिंग के तहत छोटू को मंगलवार की रात घर से बुलाकर घोरमो बहियार की ओर ले गया तथा वहीं पर लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और बाद में रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गया। हत्यारे छोटू का मोबाइल भी अपने साथ लेते गए ताकि वीडियो और फोटो को नष्ट किया जा सके। पुलिस छोटू के मोबाइल का पता लगाने में जुट गई है।
दोस्त की बहन से प्यार करना पड़ा महंगा
Rahul kumar
0
Post a Comment