इमामगंज के मल्हारी में एक किसान की हार्ट अटैक से मौत, शोक में परिजन

👉

इमामगंज के मल्हारी में एक किसान की हार्ट अटैक से मौत, शोक में परिजन




प्रतिनिधि विश्वास के नाम इमामगंज:प्रखंड अंतर्गत मल्हारी पंचायत के बिछी गांव में एक किसान मिथिलेश यादव(55) साल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मिथिलेश यादव पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे। वहीं गुरुवार को करीब 11:00 बजे दिन में उनकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। अचानक उनको सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह पीछे की ओर लुढ़क गए। पास में ही मौजूद परिजनों ने उनको संभाला, लेकिन वह अचेत हो चुके थे। परिजनों को मौत की जानकारी लगी तो बिलखने लगे। उनके पुत्र ने बताया कि उनके पिता काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह गुरुवार की दोपहर घर पर आराम कर रहे थे। अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा था। हार्ट अटैक से लगातार मौत हो रही हैं। इधर घटना के बाद परिजनों दहाड़ मार कर रोने चिलाने लगे। वहीं देखते ही देखते पूरे गांव में मातमी सोनाटा पसर गया। इस घटना के बाद उनके सगे रिश्तेदारों एवं काफी संख्या में लोगों की हुजूम जुट गई। इसके बाद उनकी अंतिम संस्कार इमामगंज के सोरहर नदी के तट घाट पर किया गया। वही चीता की मुख अग्नि उनके बड़े पुत्र रंजीत यादव ने दिया। इस दौरान लोगों ने उनकी आत्मा के शांति के लिए मौन धारण कर नमन किया। और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना किया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया विजय यादव, पूर्व मुखिया बिट्टू सिंह, हरिमोहन यादव, संतोष दांगी, रामप्रवेश यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post