शुरू से ही भाजपा का रहा बढ़त
29 राउंड में हुई मतगणना
एक भी राउंड में राजद प्रत्याशी नहीं हुए आगे
प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: नवादा लोकसभा का रिजल्ट मंगलवार की देर शाम फाइनल हुआ जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर 67670 मतों से राजद के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को पराजित किया। विवेक ठाकुर को 410608 वोट प्राप्त हुआ राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को 342938 मत प्राप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर पहले राउंड से ही 5 हजार, 10 हजार से बढ़त बनाए हुए थे। और अंतिम तक बढ़त बनाए हुए रह गए राजद प्रत्याशी किसी भी राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी को पछाड़ने में नाकाम रहे। दोपहर बाद ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा था। लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में काफी खुशी थी और दोपहर बाद ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का इजहार कर रहे थे। वहीं अगर निर्दलीय प्रत्याशी की बात करें तो विनोद यादव को कुल 39311 मत प्राप्त हुआ, गुंजन सिंह को 29211 मत प्राप्त हुआ चुनाव के समय यह दोनों निर्दलीय उम्मीदवार दोनों प्रत्याशियों को खेल बिगड़ने के लिए बड़े खिलाड़ी माने जा रहे थे। लेकिन लोकसभा के मतदाता इन निर्दलीय प्रत्याशियों पर ज्यादा अपना मत का प्रयोग नहीं किया। तेजस्वी यादव इस बार श्रवण कुशवाहा को टिकट देकर नवादा लोकसभा में अपना परचम लहराने का पुर जोर कोशिश किए थे और चुनाव प्रचार से लेकर चुनाव की रणनीति बनाने तक को लेकर कई रणनीतिकार राजद की ओर से नवादा में आकर डेरा डाले हुए थे। लेकिन सभी का सुपड़ा साफ हो गया। कोई भी तिगड़म काम नहीं आया और फिर से एक बार भाजपा के साथ नवादा लोकसभा के जनता ने विश्वास करते हुए अपना मत किया। कुशवाहा वोट को साधने के लिए इस बार कुशवाहा समाज से उम्मीदवार को उतारा गया था लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिला।
Post a Comment