रंगदारी नहीं देने पर महिला सरपंच व परिवार पर जानलेवा हमला, सहमे इलाके के लोग

👉

रंगदारी नहीं देने पर महिला सरपंच व परिवार पर जानलेवा हमला, सहमे इलाके के लोग


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में रंगदारी की डिमांड पूरी न करने पर एक परिवार पर कहर बरपाया है। महिला सरपंच समेत पति, बेटा, बेटी और भतीजा पर जानलेवा हमला किया है। हमले में महिला सरपंच समेत 5 सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अस्पताल में तैनात चिकत्सक द्वारा इलाज जारी है।

पीड़ित महिला सरपंच के पति संजय राजवंशी ने बताया कि तारगिर में मनरेगा के तहत पैन की सफाई का काम किया जा रहा था। गांव के ही सूरज कुमार द्वारा सरपंच रिंकू देवी से रंगदारी की मांग की गई । डिमांड नहीं पूरा करने पर दबंगों ने घर पर चढ़ कर सपरिवार के साथ बेरहमी से पिटाई की है।

दबंगों ने रजौली के लेंगुरा पंचायत की महिला सरपंच रिंकू देवी पर हमला कर उनका एक हाथ तोड़ दिया । पति संजय कुमार का सिर फाड़ दिया । बेटा सन्नी कुमार का भी सिर फोड़ दिया गया है। बेटी सुनंदा कुमारी घायल है जबकि भतीजा अंकित कुमार का एक हाथ को तोड़ दिया गया है।

पीड़ित संजय राजवंशी ने तारगिर गांव के सूरज कुमार, सनु कुमार, विक्रम कुमार, गुलशन कुमार, सरयू राजवंशी, लाला राजवंशी और मुकेश कुमार पर घर पर चढ़ कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post