पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर जमकर हुई गुंडागर्दी

👉

पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर जमकर हुई गुंडागर्दी



-चौकीदार पुत्र बिनोद यादव है मुख्य बालू माफिया,पुलिस के साथ सांठ-गांठ का आरोप


रविंद्रनाथ भैया की रिपोर्ट

रजौली(नवादा)थाना क्षेत्र के चितरकोली की दर्जनों पीड़ित महिलाओं ने पुलिस पर कार्रवाई के नामपर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।चितरकोली गांव में प्रत्येक दिन रात्रि के दो बजे से चौकीदार पुत्र बिनोद यादव बालू उत्खनन कार्य में जुट जाते हैं।साथ ही अन्य बालू माफियाओं से पुलिस के नाम पर वसूली करते हैं।दरअसल शुक्रवार की सुबह एसआई अजय कुमार एवं पुलिस बलों द्वारा चितरकोली में दो बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया था।किन्तु कम पुलिस बल रहने के कारण जब्त ट्रैक्टरों को बालू माफियाओं ने जबरन छुड़ा लिया था। जिसके बाद अतिरिक्त पुरुष पुलिस बलों द्वारा बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर घर में घुसकर महिलाओं से बदतमीजी,मारपीट,तोड़फोड़ एवं मोबाइल छिनने का काम किया गया ।चितरकोली गांव की बेबी देवी कहती हैं कि पंचायत की एक महिला चौकीदार हैं,जिनके पुत्र बिनोद कुमार मुख्य बालू माफिया है और अन्य बालू माफियाओं से पुलिस के साथ सांठ-गांठ कर अवैध वसूली करता है।करिश्मा कुमारी एवं मुन्नी देवी अपने-अपने घरों में मोबाइल से बात कर रही थी जिससे जबरन मोबाइल छीनकर रख लिया एवं वीडियो बनाने का आरोप लगाकर महिलाओं को पुरुष बलों द्वारा जमकर पिटाई की गई।गांव की जैसरी देवी कहती हैं कि उनका बच्चा लोग शौच जा रहा था जिसे आठ-दस पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे बच्चों की तबियत खराब है।साथ ही पुलिस द्वारा कई घरों के दरवाजों को तोड़फोड़  किया गया,तो कई घरों में पड़े टीवी,फ्रिज,कूलर आदि को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

महिलाओं ने कहा कि वे भी बिनोद यादव के बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़कर पुलिस को सूचना देगी।साथ ही कहा कि बिनोद यादव का अपने स्वजातीय दारोगा एसआई अजय कुमार के साथ सांठ-गांठ है।यदि बिनोद यादव के मोबाइल का कॉल रिकॉर्डिंग निकाला जाए तो मामला पूरी तरफ साफ हो जाएगा।

बताते चलें कि इस प्रकरण में पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए उनके मालिकों एवं 21 अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर रखी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post