भीषण गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं अधवरवा के ग्रामीण

👉

भीषण गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं अधवरवा के ग्रामीण



-नल जल योजना से जलापूर्ति के लिए बना जलमीनार बनी शोभा की वस्तु


 विकास सोलंकी की रिपोर्ट रजौली


रजौली (नवादा) भीषण गर्मी का दौर चल रहा है जिससे ग्रामीणों के समक्ष सबसे ज्यादा पानी की समस्या होती है।गर्मी के दिनों में पानी की समस्या ग्रामीणों को ना हो इसके लिए बिहार सरकार ने हर घर नल का जल जैसे महत्वकांक्षी योजना लाया और ताकि जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को पानी को समस्या ना हो।इसके लिए बिहार सरकार ने कई स्थानों पर जलमीनार बनाया ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह से पेयजल का किल्लत ना हो।लेकिन हर घर नल का जल योजना अनियमितता को भेंट चढ़ गई है।क्योंकि जलमीनार का रखरखाव और सतत निगरानी नही होने के कारण और मेंटेनेंस के अभाव में नल जल योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है।क्योंकि जिन एजेंसी को जलापूर्ति भवन और मशीनरी की कर लगातार जलापूर्ति की जिम्मेवारी दी गई है वे लोग भीषण गर्मी में जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों के प्रति गंभीर नही है जिससे ग्रामीणों के समक्ष जलसंकट की समस्या गहरा गया है।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है धमनी पमचायत के वार्ड नंबर 9 की जहाँ भीषण गर्मी पड़ने के कारण वहाँ के लोग काफी चिंतित हैं।धमनी पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी ललिता देवी ने बताया कि जब नलजल योजना से जलमीनार बना था तो हमलोगों में बड़ी उम्मीद जगी थी कि अब पानी की समस्या से हमलोगों को जूझना नही पड़ेगा लेकिन बीते 6 से 7 महीना से हमलोगों को पानी की आपूर्ति नही की जा रही है।हमलोग जिसके चापाकल से पानी लाने जाते हैं वही लोग गाली गलौच करता है।लेकिन हमलोगों को मजबूरी है पानी के बिना रह नही सकते है।अधवरवा निवासी इंद्रदेव राजवंशी के कहा कि पाइप फट जाने के कारण ग्रामीणों के बीच पानी की सप्लाई पिछला 4-5 महीनों से बंद है।कई बार हमलोगों ने इसकी शिकायत किया लेकिन कोई ध्यान नही दिया है।जिससे ग्रामीणों के समक्ष पानी समस्या उत्पन्न हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post