रजौली में डिजनीलैंड मेला का हुआ उदघाटन

👉

रजौली में डिजनीलैंड मेला का हुआ उदघाटन




प्रतिनिधि विश्वास के नाम

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में संगत रोड में सोमवार की शाम 6 बजे  डिजनीलैंड मेला का उदघाटन किया गया। मेला का उद्घाटन नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी ने किया। डिज्नीलैंड मेला के संस्थापक रंजीत साव ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि को गुलदस्ता एवं शॉल देकर स्वागत किया।डिज्नीलैंड मेला के संस्थापक रंजीत साव ने कहा कि 30 दिनों तक चलने वाले इस मेले में एक दर्जन से ज्यादा स्टाल लगाएं गए हैं।कोलकात्ता से आए विशेष बंगाल के करीगरों ने नए लुक में मेला की सजावट की है।नए अदांज में मेले का आयोजन किया गया है।जहां लोगों को कई रोमाचंक खेलों का भी आनंद मिलेगा।मेला शाम में 4 बजे से शुरू होगा और रात में 10 बजे तक चलेगा।मेले में उच्च गुणवत्ता युक्त सामान लोगों के लिए मिलेगा। अबतक का यह सबसे बेहतर,उत्कृष्ट और अपने आप में नया मेला है।इस मेला खेल का आकर्षण टॉवर झूला,ब्रेक डांस,ड्रेगन, ट्रेन, टोरा टोरा,नौका झूला,स्कार्पियो,चांद तारा,मिक्की माऊस के साथ खाने पीने का लजीज व्यंजन का व्यवस्था भी की गई है।उद्घाटन के मौके पर फायर ब्रिगेड अधिकारी रामअवध सिंह,प्रोफेसर ऋषि कपूर,समाजसेवी टिंकू राजवंशी,चंदन कुमार शंकर सिंह के साथ कई गण्यमन लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post