पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया. पीएम मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी के नामांकन के वक्त सीएम योगी उनके पीछे बैठे नजर आए. पीएम मोदी के नामांकन में NDA के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए.
पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा, वाराणसी के वोटरों के लिए विशेष पल है. हम सब लोगों के लिए खास पल है कि हम पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए हैं. उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. लोगों के आशीर्वाद से हम 400 पार करने जा रहे हैं.पीएम मोदी के नामांकन के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, एकनाथ शिंदे, चंद्रबाबू नायडू, संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, असम के नेता प्रमोद बोरा, हरदीप सिंह पुरी व अन्य नेता नामांकन स्थल पहुंच गए हैं.
Post a Comment