Nawada:293 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार एक फरार,बाइक जप्त

👉

Nawada:293 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार एक फरार,बाइक जप्त



प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा जिले के अकबरपुर व मेसकौर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 293 लीटर महुआ शराब बरामद किया।इस क्रम में दो कारोबारी को गिरफ्तार कर शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे बाइक को जप्त किया है।अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धोबघट्टी शराब पहुंचाने आये रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया के रंजीत कुमार पिता प्रदीप राजवंशी को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।इसी प्रकार पतांगी के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल पर लादकर ले जाये जा रहे 240 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जप्त कर लिया।कारोबारी बाइक व शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा। 

मेसकौर पुलिस ने मंझिला गांव में छापामारी कर 13 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी विजय चौधरी पिता मानिक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post