हसीन वादियों के बीच पर्यटकों को लुभा रहा पेट्रो जलप्रपात

👉

हसीन वादियों के बीच पर्यटकों को लुभा रहा पेट्रो जलप्रपात



-शीतल जल से पेट्रो जल प्रपात  पर्यटकों को देता सुकून


प्रतिनिधि।मनोज कुमार


सतगावां (कोडरमा) पेट्रो जल प्रताप पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।पेट्रो जल प्रपात की प्राकृतिक छटा पर्यटकों को काफी सुकून और खुशी देती है।बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड के महावर पहाड़ की चोटी से निकला झरना दिलों को लुभा रहा है, झारखंड अपनी हरियाली के लिए जाना जाता हैं।ये हरियाली यहां की जंगलों के कारण हैं।इन जंगलों में बड़ी-बड़ी पहाड़ियों में मन मोहने वाले झरने हैं।इन्हीं में एक पेट्रो जल प्रपात है जो झारखंड राज्य के कोडरमा जिले से 70किलोमीटर की दूरी पर महावर पहाड़ मे है।इसी पहाड़ मे छोटकी झरना,अम्बा कोला झरना, रंगा कोला झरना,धोबनीयाँ झरना, सुम्भा झरना,खोरी झरना,पचफेड़वा झरना के अलावा इसी पहाड़ी पाच से दस किलोमीटर के अंदर मे बिहार राज्य के कोल महादेव व ककोलत जल प्रपात हैं।हरियाली के साथ साथ बड़ें बड़े पहाड़ मन को भर जाती हैं सुनहरी धूप जब झरने पानी से टकराती है तो हर देखने वाली आँखों की चमक को झरने के पास काई रंगों से घिरा पनसोखा नजर आती हैं यहां आते ही झरनों की आवाज रोमांचक पैदा करने लगती हैं। प्रत्येक कुंड पर गहरा और पर्वतीय स्त्रोत का अलग सुंदरता खेलता है। पेट्रोल जलप्रपात जंगल और प्रकृति के बीच बसा हुआ है।महावार पहाड़ से गिरने वाली जलप्रपात काफी मनमोहक और प्राकृतिक का अलग छटा बिखेर रही है।जलप्रपात का जल में विशेषता है कि इसमें पाचन शक्ति काफी अधिक है।इसमें सावधानी पूर्वक जलप्रपात का लुफ्त उठाने की जरूरत है, क्योंकि प्रथम कुंड काफी गहरा है, जहां लगभग 15 फीट पानी होता है और भी कुंदन में काफी गहरा पानी का स्रोत होता है।

---------------------------------------------

पेट्रो जल प्रपात मे सात कुंड 


पहाड़ के सबसे उच्च चोटी पर माँ वध्यवासिनी की मूर्ति है।जहां लोग भारी संख्या में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं।लोगों का मानना है यहां पूजा करने से मनवांछित फल पाते हैं।लोगों का मानना है कि झरने की पानी सुपाच्य होता है।यहां प्रत्येक रविवार को काफी संख्या में लोग आकार पिकनिक मनाते हैं।पहली जनवरी को इन स्थानों पर सब से अधिक भीडभाड़ देखने को मिलता हैं।वहीं दूसरी ओर सकरी नदियों से पार माधोपुर जंगलों के पहाड़ियों मे बिछवा कोला झरना,चुनपकवा झरना,बेगादह झरना, हड़खाड़ झरना, तारा कोला झरना व दूधपनि झरना हैं,जहां लोग एक जनवरी को काफी संख्या मे लोग पिकनिक मनाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post