प्रतिनिधि विश्वास के नाम
नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के बकसोती बाजार में छत से गिरकर किशोरी की मौत हो गयी।परिजनों व ग्रामीणों के अनुरोध पर शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये अंतिम संस्कार कर दिया गया।घटना से हतप्रभ एकलौती पुत्री की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बताया गया है कि रंजीत चौधरी की एकलौती पुत्री 14 वर्षीय प्रभा कुमारी छत पर बने दुर्गा मंदिर की रेलिंग पर चढ़कर सफाई कर रही थी।अचानक पैर फिसलने से वह धड़ाम से जमीन पर आ गिरी। सर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गयी।सूचना के आलोक में पहुंचे अनि ललन राम ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा परिजनों व ग्रामीणों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम कराये बगैर अंतिम संस्कार का आदेश निर्गत कर दिया।
Post a Comment