नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाका कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मां की डांट-फटकार से आहत दो सगी बहनों ने सल्फास खा लिया। घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतका की पहचान मो. मुजीद इस्लाम की पुत्री मुस्कान के रूप में की गई है। वहीं सल्फास खाने से गंभीर छोटी प्रवीण इलाजरत है।
परिजनों के मुताबिक, दोनों को उसकी मां ने डांट फटकार लगाई थी।
बदमाशी नहीं करने और पढ़ने-लिखने के लिए डांट पड़ी थी जिसके बाद दोनों ने सल्फास का पाउडर खा लिया जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। छोटी का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद परिजन छोटी को लेकर निजी अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
एक बेटी को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल था।
मौत के बाद परिजन ने बिना पुलिस को बताए हुए शव को लेकर चलते बने । मौत के बाद मृतक की परिजन में कोहराम मच गया है।
परिवार के लोगों ने बताया कि मां ने फटकार लगाया तो बच्ची ने जहर खाली है।
Post a Comment