अबैध शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार - Giraftar

अबैध शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार - Giraftar


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थानाध्यक्ष ने सातनबिगहा गांव में छापामारी कर अबैध शस्त्र व कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं। 

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सातनबिगहा गांव के एक घर में शस्त्र व कारतूस होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में महताब खान के घर की घेराबंदी कर तलाशी आरंभ की गयी। तलाशी के क्रम में कमरे में छिपाकर रखे गये रायफल व पिस्टल के साथ 20 जिंदा कारतूस बरामद होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ आरंभ की गयी है। इस बावत थाने में प्राथमिक दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post