नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धिरौंध बिगहा गांव के खलिहान में सो रहे किसान को बालू लदे हाइवा ट्रक चालक ने कुचल दिया। मौके पर किसान की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने हाइवा को जप्त कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है।
बताया जाता है कि खीरन यादव का पुत्र हरि यादव खलिहान में सोया था। सुप्तावस्था में बालू लदा अनियंत्रित हाइवा चालक ने अहले सुबह कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवा को जप्त कर भाग रहे चालक को खदेड़ कर पकड़ पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने हाइवा व चालक को अपने कब्जे में लिया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बता दें प्रखंड क्षेत्र में बालू व दारू का धंधा बदस्तूर जारी है। भंडाफोड़ करने वाले पत्रकारों को थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसा कलम को कुंद करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। ऐसा वरीय अधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष को संरक्षण देने के कारण हो रहा है। ऐसे में आये दिन बालू लदे हाइवा, ट्रैक्टर, व दारू लदे बाइक से लोगों की मौत हो रही है या फिर विकलांग हो रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज अपने कर्तव्य की इति श्री कर अपना खजाना भरने में लगी है। थाने का मुंशी हर्ष सारे खेल का सूत्रधार बना है।
Post a Comment