-नेमदारगंज थाना क्षेत्र के इंदौल गांव के पास हुआ हादसा
-गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह के रहने वाले हैं पति-पत्नी
मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम :
नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के इंदौल गांव के समीप बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह अवधेश कुमार की पत्नी 35 वर्षीय बिंदू देवी के रूप में की गई है। घायल अवधेश को इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि पति-पत्नी अपने किसी काम से बाइक पर सवार होकर नवादा की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया। इस घटना में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला गोविंदपुर डीह में सिलाई सेंटर चलाती थी। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। नेमदारगंज थाना के एसआई निलेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। जबकि चालक फरार हो गया।
Post a Comment