बीड़ी पत्ता तोड़ने वाले मजदूरों को दिया जाए उचित मजदूरी
प्रतिनिधि विश्वास के नाम इमामगंज: गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव के समीप नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने हस्त लिखित पोस्टर छोड़ कर बीड़ी पत्ता के ठेकेदार और मुंशी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। हालांकि उक्त पर्चे के बारे में मैगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्चा हमें प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन फोटो हमारे पास पहुंचा है। उन्होंने बताया की यह पर्चा किसी नक्सली द्वारा नहीं बल्कि किसी असामाजिक तत्व का काम है। हमलोग दोनों स्तर से इसकी जांच कर रहे है। इधर नक्सलियों संगठन भाकपा माओवादी ने पर्चे में गरीब मजदूर के समर्थन में उनकी मजदूरी के लिए लिखा गया है। बीड़ी पत्ता के मजदूर महिला पुरुष को मजदूरी आठ सौ रुपए प्रति सैकड़ भुगतान करें, प्रत्येक मजदूर को कपड़ा, चावल, दवा आदि व्यवस्थित करने बात कही है। मजदूर के हिसाब से रेट उचित करें, कड़कती धूप में जंगल पहाड़ों में पसीना बहाने वाला मजदूर को मजदूरी काटने वाला मैनेजर ठेकेदार मुंशी को दंडित करें। काले कानून भ्रष्टचार से शोषण घूसखोरी महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ क्रांतिकारी मजदूर किसान संघर्ष तेज करे। फर्जी मुकदमा लगाकर गरीब जनता के ऊपर पुलिसिया दमन चलाना बंद करने की बात लिखी हुई है। इधर इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा नक्सली पर्चा बरामद नहीं किया गया है। पर्चा गिराने में नक्सली या सामाजिक तत्व है। जिसकी छानबीन किया जा रहा है।
Post a Comment