प्रतिनिधि विश्वास के नाम शेखपुरा जिले में यह दर्दनाक घटना सामने आई है। यह दर्दनाक घटना सदर प्रखंड के हथियावां गांव की है । हथियावां गांव में करंट लगने से पति और पत्नी दोनों की जान चली गई ।
ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया कि पहले पति को करंट लगा फिर पत्नी को करंट लग गया।आनन फानन में दोनों को शेखपुरा के अस्पताल में ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया। जहां दोनों को चिकित्सकों मृतित घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान स्वर्गीय अरुण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार और उनकी पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में किया गया।
मि
ली सूचना में बताया गया है कि अचानक से पहले पति को करंट लगा है । जिसके बाद उसे बचाने के लिए पत्नी भी दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई । जिससे दोनों को करंट लग गया और दोनों की मौत हो गई। करंट लगने की घटना कहां हुई है यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है । लेकिन ग्रामीणों की माने तो करंट लगने की घटना खेत में घटी है।
Post a Comment