नाला की भूमि पर शौचालय निर्माण से तनाव

👉

नाला की भूमि पर शौचालय निर्माण से तनाव

 


नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय बजार के हड़खड़िया नाला में स्टेट हाइवे 70 पानी टंकी के समीप सुलभ शौचालय निर्माण को लेकर एक् पक्ष के द्वारा जबरन  जे सी बी मशीन से बुनियाद की खुदाई किये जाने से तनाव उत्पन्न हो गया है। 

बताया जाता है उक्त नाला की भूमि पर शौचालय निर्माण के लिए राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन के द्वारा भूमि का प्रस्ताव विभाग को दिया गया था। तत्पश्चात अभिकर्ता द्वारा बुनियाद की खुदाई आरंभ की गयी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि शौचालय निर्माण से नाला में वर्षा के दिनों में काफी मात्रा में बाढ़ पानी का बहाव जो होता है वह अवरुद्ध होने से झगरीबीघा,  सिरदला बजार में भारी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जायगी।  

स्थानीय बुद्धिजीवियों  ने जिलाधिकारी से प्रस्तावित भूमि का स्थल निरीक्षण करवा कर उचित कार्रवाई कर उचित स्थान पर सुलभ शौचालय निर्माण करवाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post